बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – सिर्फ भारतीय यूजर्स खातिर है WhatsApp लेकर आया एक धमाकेदार फीचर

259

पटना Live डेस्क। दुनिया की बेहद लोकप्रिय मल्टी मैसेजिंग चैटिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप ने सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई आधारित पेमेंट फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। इस फीचर को अभी एंड्रॉइड और आईओएस के बीटा वर्जन के लिए शुरू किया गया है। एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई, येस बैंक समेत कई बैंकों के ग्राहक इस फीचर का लाभ उठाकर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। व्हाट्सएप इस फीचर का परिक्षण काफी समय से कर रहा था।
व्हाट्सएप अपडेट की जानकारी देने वाले वाबीटाइंफो ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि, व्हाट्सएप के कई बीटा यूजर्स को पेमेंट का ऑप्शन मिल गया है और बाकियों को 10-12 घंटे के इंतजार के बाद मिल जाएगा। फिलहाल पेमेंट फीचर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.41 और आईओएस के बीटा वर्जन V2.18.21 पर मिल रहा है। यूजर्स को यह फीचर व्हाट्सएप के अटैचमेंट सेक्शन में दिखाई देगा।गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप के भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और पिछले साल जुलाई में व्हाट्सऐप को सरकार की ओर से यूपीआई पेमेंट की इजाजत मिली थी। व्हाट्सएप के इस फीचर का मुकाबला गूगल के तेज एप, फोन पे, हाइक और भीम जैसे ऐप से माना जा रहा है।

 

Comments are closed.