बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कैबिनेट में 27 मंत्रियों ने ली शपथ,नीतीश के एतराज के बाद रालोसपा और हम को नहीं मिल पाई जगह

166

पटना Live डेस्क. दो दिन पुरानी नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार किया गया है. पटना के राजभवन में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नवनियुक्त 26 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस विस्तार में कुल 27 लोगों को शपथ दिलाया जाना था, लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय नहीं पहुंच पाए. इसलिए कुल 26 लोगों को शपथ दिलाई गई है. माना जा रहा है कि मंगल पांडेय अब बाद में शपथ लेंगे. वो शिमला गए हुए थे, जहां से वो समय पर नहीं लौट सके. मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू कोटे से 14 चेहरे, जबकि बीजेपी कोटे से 11 और एक लोजपा कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. इस विस्तार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया है. खबर है कि उन दोनों दलों के चेहरों पर नीतीश कुमार ने ऐतराज जताया है, जिसके बाद एनडीए में खटपट की भी खबरें आ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और हम के नेता जीतनराम मांझी ने अपनी नाराजगी पहले ही जता दी है.

जेडीयू कोटे के मंत्री

श्रवण कुमार, विजेन्द्र यादव, जय कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, शैलेश कुमार, कपिलदेव कामत, रामजी ऋषिदेव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव, कृष्णनंदन वर्मा, खुर्शीद आलम, मंजू वर्मा

एनडीए कोटे के मंत्री

नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, राम नारायण मंडल, विजय कुमार सिन्हा, ब्रज किशोर बिंद, राणा रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, प्रमोद कुमार, विनोद नारायण झा, सुरेश शर्मा, विनोद सिंह के अलावा पशुपति नाथ पारस का नाम शामिल हैं.

 

Comments are closed.