बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे 12 बच्चे,9 की हुई डूबकर मौत

201

सुधांशु/भागलपुर

पटना Live डेस्क. गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भागलपुर जिले से बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आयी जहां बारह बच्चे पोखर में डूब गए. इनमें से कुछ बच्चे तो तैरकर पानी से बाहर आ गए जबकि बाकी बच्चे पोखर के पानी में समा गए. इस घटना में नौ किशोरो के शव बरामद हुए हैं. जबकि चार और लापता किशोरों के शव की तलाश जारी है. सभी बच्चों की उम्र 13 से 16 साल के बीच की बतायी जा रही है. यह हादसा जिले के बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव के पास हुआ. सभी मृतक बच्चे कोरचक्का गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बहपुर प्रखंड के मड़वा गांव के पास पोखर में किशोरों की टोली शाम चार बजे गणेश जी के प्रतिमा विसर्जन करने गई थी. वहां गहरे पानी में चले जाने के कारण एक-एक कर 12 किशोर डूब गए. स्थानीय गोताखोरों के प्रयास से 9 बच्चों का शव बाहर निकाला गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाशों को खोजने में स्थानीय लोगों की मदद की. जिले एसडीपीओ और सीओ ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों का ढांढस बंधाया.

Comments are closed.