बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बाढ़ के हालात को देख कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन,तो कई हुईं रद्द

160

पटना Live डेस्क. उत्तरी बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है. नेपाल की तराई और सीमाचंल में पिछले 72 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी और महानंदा उफान पर हैं. बाढ के कारण रेलवे ट्रैक से होकर पानी गुजरने से पिछले 48 घंटे से नरकटियागंज – गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद है.

ट्रैक से पानी गुजरने से नरकटियागंज-चमुआ के बीच मिट्टी बह जाने से करीब 4 सौ मीटर तक रेलवे ट्रैक लटक गया है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. सप्तकांत्रि, सत्याग्रह, मरुआदीह, कमाख्या कटरा जैसी ट्रेनें पूरी तरह से बाधित है. कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

12557- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस
19040- मुजफ्फरपुर- ब्रांद्रा एक्सप्रेस
15273- रक्सौल- दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस
15211-दरभंगा-अमृतसरा जननायक एक्सप्रेस
19270-मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस

रद्द की गई ट्रेनें

07006-रक्सौल- हैदराबाद विशेष गाड़ी
75230-रक्सौल-समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी
75233/75274-रक्सौल-सीतमाढ़ी-रक्सौल डेमू सवारी गाड़ी
आंशिक समापन की गई ट्रेनें

14010- आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह पनियहवा में
15215- मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज बेतिया में समाप्त होकर पुन: 15216 गाड़ी बन मुजफ्फरपुर के प्रस्थान करेगी

75225- डेमू सवारी गाड़ी गाड़ी बगहा में समाप्त होकर 75230 गाड़ी बन समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेगी

उधर, बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. साथ ही प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है.

Comments are closed.