बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो)पटना दीदारगंज टॉल प्लाजा पर एमवीआई के गार्ड ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, सड़क पर तड़पता रहा फिर पब्लिक ने किया जमकर बवाल

281

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास एमवीआई के गार्ड ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली मार दी। गोली लगने के बाद ट्रक ड्राइवर अजय कुमार काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दीदारगंज थानेदार के अनुसार गोली पैर में लगी है। पुलिस मामले की जांच जुटी है। टाल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर को पुलिस वाले ने,वसूली के चलते में मारी गोली ट्रक ड्राइवर को पैर में गोली लगी। इसके बाद दीदारगंज टॉल प्लाजा पर पब्लिक ने जमकर हंगामा किया और पुलिस वालों को खदेड़ दिया। साथ ही कई पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई भी की गई।जिसमें कई पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल भी हुए है। गुस्साई भीड़ ने  ने टॉल प्लाजा को जलाने की भी कोशिश की। उस वक्त टॉल प्लाजा में काम करने वाले कई स्टाफ अंदर फंसे हुए थे।जिन्हें मौके पर पहुंचकर पटना पुलिस की टीम ने बचा लिया। वही घंटो तड़पते ड्राइवर को भी एनएमसीएच भिजवाया गया।

दरअसल इस पुलिस पब्लिक की भिड़ंत की वजह बनी एमवीआई द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में एक ट्रक ड्राइवर अजय पांडेय को एमवीआई के सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मार दी। गार्ड ने दो फायरिंग की थी। एक गोली अजय पांडेय के पैर में लगी,जबकि दूसरी हवा में की गई थी।असल में ट्रक लेकर आ रहे ड्राइवर को एमवीआई की गाड़ी में सवार लोगों ने रोका था। आरोप है कि ड्राइवर से अवैध रूप से रुपयों की डिमांड की गई थी।जिसे देने से ड्राइवर ने मना कर दिया।जिसके बाद एमवीआई के सिक्योरिटी गार्ड ने अजय पांडेय को थप्पड़ जड़ दिया। फिर अजय भी पुलिस वाले से उलझ गया तो पुलिसकर्मी ने अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की।


ये सब नजारा देख आसपास के लोग पुलिस के विरोध में नारे लगाते जमा हो गए।और पुलिस को वहां से खदेड़ कर रोड जाम कर आगजनी किया। आस पास की भीड़ ने पुलिस को दूर तक खदेड़ा। टोल प्लाज़ा पर तैनात एबुलेंस से ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया। टोल प्लाजा पॉर जमकर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ किया गया साथ ही आग लगाने की कोशिश की। भीड़ के डर से पुलिस जान बचाकर भागी। आगजनी के कारण टोल टैक्स पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। मामले कों सम्भालने ख़ातिर बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुची और साथ ही एसएसपी पटना मनु महाराज भी पहुचे। वही घटना के बाबत एसएसपी का कहना रहा कि

Comments are closed.