बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बडी खबर – बेगूसराय एसपी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य, न्यायालय गिरा सकता है सदर डीएसपी पर गाज़

255

सुधांशु पाठक, ब्यूरो कॉर्डिनेटर

पटना Live डेस्क। बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज मिश्रा ने शाम्हो थाना के अकबरपुर पुरानी डीह निवासी परिवादी उपेंद्र सिंह द्वारा दायर परिवाद पत्र में पुलिस अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन की मांग की थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने अपना प्रतिवेदन न्यायालय मे समर्पित कर दिया है। अपने प्रतिवेदन मे बताया  कि बेगूसराय सदर में पदस्थापित डीएसपी राजेश कुमार 6 अप्रैल 2017 को परिवादी उपेंद्र सिंह के घर अकबरपुर पुरानी डीह गए थे।
विदित हो कि परिवादी उपेंद्र सिंह ने सदर डीएसपी राजेश कुमार के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा कर डीएसपी पर आरोप लगाया है कि सदर डीएसपी राजेश कुमार 6 अप्रैल 2017 को उनके घर अकबरपुर पुरानी डीहल  में आकर उनके पुत्र अमित कुमार को खोजा एवं धमकी दिया कि झूठा मुकदमा में पूरे परिवार को फंसा कर जेल भेज देगे। विदित हो कि परिवादी उपेंद्र सिंह दृारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां डीएसपी राजेश कुमार पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने के बाद न्यायालय ने  सही स्थिति की जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय से परिवाद पत्र के आलोक में रिपोर्ट मांगी थी।

Comments are closed.