बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

टीईटी रिजल्ट: बिहार बोर्ड ई-मेल पर भेजेगा ओएमआर शीट,मेल पर भी दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति

179

पटना Live डेस्क. बीटीईटी परीक्षा 2017 में गड़बड़ियों को ध्यान में रखकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीईटी के अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी करने से संबंधित आवेनद लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है…साथ ही समिति ने परीक्षा का आंसर की भी अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है…बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्य्क्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभ्यर्थियों के आवेदन के आधार पर समिति उनके ई-मेल पर ओएमआर शीट भेज रही है….साथ उत्तर मिलान करने के लिए ई-मेल के माध्यम से आंसर की भी भेजी जा रही है…जिससे अभ्यर्थी अपने ओएमआर शीट का मिलान आंसर की से कर सकें…उन्होंने कहा कि अब अभ्यर्थी ई-मेल के जरिए भी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं…आनंद किशोर ने कहा है कि यदि किसी  अभ्यर्थी को कोई शिकायत हो, तो अपनी उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी अथवा ओएमआर शीट प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं…  शिकायतों का निवारण भी एक माह में कर दिया जायेगा.. यदि आंसर-की से ओएमआर शीट का मिलान करने के बाद अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो उसका वर्णन करते हुए उसी मेल पर अपनी आपत्ति भेज सकते हैं…आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा इस संबंध में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जायेगी.. इसके बाद जरूरत पड़ी, तो एक माह के अंदर संशोधन कर दिया जायेगा.. ऑफलाइन मोड में शिकायत प्राप्त करने के लिए समिति मुख्यालय में दो काउंटर खोले गये हैं..दोनों काउंटर 30 सितंबर तक काम करेंगे..

 

Comments are closed.