बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शिक्षक बनने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी,अब हर साल आयोजित होगी टीईटी परीक्षा,शिक्षा मंत्री ने दी सहमति

177

पटना Live डेस्क. सूबे में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है..दरअसल राज्य सरकार ने राज्य में शिक्षकों की कमी को देखते हुए हरेक साल टीईटी परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है…इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अपनी सहमति जता दी है…साल 2011 में पहली बार टीईटी का आयोजन किया गया था.. उसके छह साल बाद इस साल आयोजित टीईटी में मात्र 37,151 अभ्यर्थी ही पास हो सके हैं, लेकिन पुरानी नियुक्ति प्रक्रिया के ही 85 हजार पद अभी भी खाली हैं, जबकि नये रूप से पदों का सृजन किया जाये जो यह दोगुणा हो सकता है.. ऐसे में आधे पद भी नहीं भर पायेंगे… 2011 में टीईटी में क्वालिफाई किये अभ्यर्थियों की मान्यता सात सालों के लिए थी और 2018 तक की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए ही वे क्वालीफाई कर सकते हैं… इधर, हाई व प्लस टू स्कूलों के लिए हुई एसटीईटी 2011 के बाद दोबारा नहीं हुई है… शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को प्रस्ताव भेज दिया है, लेकिन बिहार बोर्ड की ओर से अब तक एसटीईटी का शिड्यूल जारी नहीं किया गया है..

शिक्षा विभाग करीब साढ़े 19 हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति सेंट्रेलाइज तरीके से करने की तैयारी कर रहा है.. और नियुक्ति की क्या प्रक्रिया होगी उसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है…  इस साल टीईटी में बहुत कम अभ्यर्थी पास हुए हैं.. इतने अभ्यर्थियों से सभी खाली पदों को भर पाना संभव नहीं है.. लेकिन अब इसे नियमित रूप से जारी रखा जायेगा और हर साल टीईटी का आयोजन किया जायेगा..

 

Comments are closed.