बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना: BSEB दफ्तर के बाहर TET अभ्यर्थियों का हंगामा,सिलेबस के बाहर और गलत प्रश्न पूछने का आरोप

185

पटना Live डेस्क. राजधानी पटना स्थित BSEB दफ्तर के बाहर सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया…प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की मांग है कि रिजल्ट जारी करने के पहले बोर्ड Answer Key जारी करे…हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया कि टीईटी में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे गए और कई सवाल गलत थे.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि टीईटी के डाटा को लीक किया गया है और स्टूडेंट्स को पास कराने की बात कहकर लगातार फोन कर रुपयों की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों ने रिजल्ट से पहले अंसर की जारी करने की मांग की है वहीं प्रदर्शनकारियों ने परीक्षा में गलत और आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछने का भी आरोप लगाया.

आपको बता दें कि बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के रिजल्ट तिथि को लेकर लगातार बदलाव किये जा रहे हैं. 23 जुलाई को बिहार के 348 केंद्रों पर टीईटी आयोजित की गई थी. इसमें शामिल होने के लिए 2,43,459 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. पेपर वन में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.

 

Comments are closed.