बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भागलपुर: आतंकी कर सकते हैं कहलगांव एनटीपीसी पर हमला,सुरक्षा व्यवस्था हुई चुस्त

153

पटना Live डेस्क. भागलपुर स्थित कहलगांव एनटीपीसी पर है आतंकी खतरा.. स्पेशल ब्रांच ने जारी किया अलर्ट..खुफिया विभाग ने आतंकी खतरे की दी है जानकारी..जी हां. खुफिया विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो आतंकी कहलगांव स्थित एनटीपीसी को अपना निशाना बना सकते हैं. इस मामले में स्पेशल ब्रांच ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट किया है. स्पेशल ब्रांच की ओर से भागलपुर रेंज के डीआईजी,आईजी,डीएम एसपी को इस मामले में पत्र लिखकर अलर्ट किया गया है. इस अलर्ट के जारी होने के बाद कहलगांव स्थित एनटीपीसी के प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कहलगांव के अलावा जिले के दूसरे थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. संदिग्ध लगने वाली गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है.
एक साल पहले भी जून 2016 में खुफिया विभाग ने इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों के एनटीपीसी परिसर में विस्फोट करने की आशंका को लेकर पुलिस विभाग को सतर्क किया था. सतर्क करने के बाद से ही एनटीपीसी कैंपस और दीवारों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक हरेक छोटी-बड़ी घटनाओं के बारे में सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए इस इलाके से गुजरने वाले वाहनों पर खास निगरानी शुरु कर दी है.

Comments are closed.