बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बगहा में गंडक नदी में पलटी नाव,12 लापता लोगों की खोज जारी,3 को ग्रामीणों ने बचाया

170

पश्चिम चंपारण/शकील अहमद

पटना Live डेस्क. पश्चिम चंपारण के बगहा में नाव पलटने की घटना में 12 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. जबकि दो महिलाओं सहित एक पुरुष को ग्रामीणों ने बचा लिया है. पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. मामला बगहा के नारायणपुर का है. जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग गंडक नदी में दियारा से बगहा शहर आ रहे थे. हादसे के समय नाव पर दस से ज्यादा लोग सवार थे.

नाव बगहा के नरैनापुर घाट पर पहुंचने ही वाली थी,  कि पूर्व में बनाये गये रेल पुल के पाया से टकरा कर नदी में डूब गई। मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार लोगों में से तीन लोग तैर कर बाहर आए हैं, जबकि  अन्य लोगों की खोजबीन जारी है।

यह घटना दोपहर की बताई जा रही है. ग्रामीण तैराकों का दल दो अलग-अलग नाव पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचा है. नाव के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी बरतना पुर घाट पर पहुंच गये है.

घटना की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है और स्थानीय लोगों की मदद से लापता लोगों की खोज जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव पर सवार लोग तैरना जानते हैं इसलिए उनके सुरक्षित निकलने की संभावना ज्यादा है.

 

 

Comments are closed.