बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजप्रताप यादव ने “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम की घोषणा,महुआ से होगी शुरुआत

227

पटना Live डेस्क। अमूमन राजद की सियासत सुप्रीमो लालू यादव के इर्द गिर्द ही घुमा करती है। लंबे दौर से लालू यादव का करिश्माई नेतृत्व पार्टी की मूल धाती रही है। लेकिन धीरे धीरे ही सही पर अब सियासी तौर पर बेहद मुखर होते दोनों बेटों के कंधों पर सियासी जिम्मेदारियों को डाल कर लालू यादव अपने कानूनी मामले पर ध्यान देने लगे है। हो भी क्यों नही जब पूत सपूत हो तो एक पिता को सुकून मिलता ही है। इस कवायद में जो सबसे अहम किरदार बनकर उभरे पूर्व हेल्थ मिनिस्टर तेजप्रताप यादव ने अपनी सियासी हावभाव, घोषणाओं, प्रयासो और बेहद करीने छात्रों युवाओं में संग़ठन विस्तार की जो मुहिम चलाई है वो पार्टी में नई ऊर्जा का संचार तो कर ही रही है साथ ही आम लोगो के बीच राजद की मकबूलियत में इज़ाफ़ा भी कर रही है।
वही, वर्त्तमान समय मे पिता लालू प्रसाद और छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति में तेजप्रताप यादव ने बेहद प्रभावी ढंग से  सियासी मोर्चा संभाल लिया है।न केवल लगातार महुआ विधायक ने विपक्षी दलों समेत भाजपा नीत केंद्र सरकार पर भी राजनीतिक मुद्दों के जरिये हमले कर रहे है बल्कि पार्टी को भी गतिशील बनाये हुए है। यानी तेजप्रताप यादव पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। पार्टी वर्करों और राजद के जन प्रतिनिधियों को भी जनता के बीच मौजूद रहने का प्रयोजन भी कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होंने “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम की पूरी योजना की घोषणा की है।
इस कार्यक्रम के तहत राजद के सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में जनता के द्वार पर जायेंगे। उनकी समस्या सुनकर उसका समाधान करने की कोशिश करेंगे। साथ ही उनकी समस्याओं का निदान अधिकारियों से मिलकर सुलझाएंगे। जरूरत पड़ने पर सरकार तक उचित मंच के जरिये पहुचा कर निदान का प्रयास करेंगे।


इस बाबत तेजप्रताप ने कहा कि राजद के विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों मे आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करें। तेजप्रताप यादव अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ से आप का विधायक आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत 15 अक्टूबर से करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं के घरों मे जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि उनका सेवक उनके द्वार उनकी समस्याओं को सुनने और जानने के लिये स्वयं आया है। उन्होंने कहा कि वे अपने इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ेंगे। बैठक में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, वैशाली युवा राजद अध्यक्ष संजय पटेल, महुआ प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. कलाम, वैशाली अल्पसंख्यक राजद अध्यक्ष फैज खान सहित कई वरीय छात्र युवा राजद के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर यादव ने तौसीफ रजा को वैशाली जिला छात्र राजद का अध्यक्ष मनोनीत किया।

 

15 अक्टूबर को महुआ से होगी शुरुआत

इस कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री व विधायक तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र वैशाली जिले की महुआ से 15 अक्टूबर को करेंगे।।छात्र-युवा राजद के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने पार्टी विधायकों से अपील की कि वे अपने चुनाव क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन करें।।तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी विधायक अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा करें। मतदाताओं के बीच जाएं, उनकी समस्याएं सुनें, उनकी जरूरतों को जानें और सरकार की घोषणाओं के अनुरूप योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी लें। मतदाताओं की समस्याओं का निदान अधिकारियों व सरकार से संपर्क कर कराएं।जनता का विश्वास जीतें और उनकी आशा व आकांक्षा के अनुरूप अपना आचरण करें।

Comments are closed.