बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने सुशील मोदी पर किया पलटवार कहा,’करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं सुशील मोदी’

182

पटना Live डेस्क. लालू प्रसाद के छोटे बेटे और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यदाव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है..मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी करोड़ों की बेनामी संपत्ति के मालिक हैं.. सुशील मोदी के बड़े भाई आर.के. मोदी बड़े बिल्डर हैं.. देश के कई शहरों में आर के मोदी की कंपनी मॉल, अपार्टमेंट और मकान बनाने का काम कर रही है..आर.के. मोदी ने कई बेनामी कंपनी बनाई है… सुशील मोदी इन्ही कंपनियों द्वारा अपनी काली कमाई को सफेद करते हैं… जब आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने पिछले दिनों आर के मोदी की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया तो मोदी ने उन्हें रिश्तेदार बता दिया… वह तो आर.के. मोदी को बड़ा भाई तक नहीं कहना चाहते…

वहीं राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने कभी नहीं बताया कि उनका परिवार व्यापार करता है… सुशील मोदी के भाई का कोलकाता में ऑफिस है.. 2005 में सुशील मोदी बिहार के डिप्टी सीएम बने.. सांसद के पद से उस समय इस्तीफा दे दिया.. डिप्टी सीएम बनने के दौरान वित्त मंत्री का जिम्मा भी मोदी के पास था, लेकिन मोदी ने बिहार के खजाने का हिफाजत नहीं किया.. 2006 में मोदी ने आरके मोदी के कंपनी से साढ़े 14 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा.. उसका पावर ऑफ अटॉर्नी आरके मोदी को दे दिया.. फ्लैट खरीदते समय यह नहीं बताया गया कि किस माध्यम से भुगतान किया जा रहा है.. फिर यह फ्लैट को 2010 में 85 लाख रुपए में बेच दिया गया.. बेचने के दौरान बताया गया कि यह भुगतान चेक के माध्यम से लिया गया, लेकिन खरीदने के समय नहीं बताया गया…जगदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी ने बिहार के खजाने का दुरुपयोग किया है…

 

Comments are closed.