बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर जताया खेद,लिखा होगी जांच

151

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनके बॉडीगार्ड्स द्वारा मीडियाकर्मियों से की गई बदसलूकी के लिए खेद जताया है.तेजस्वी यादव ने इस मामले की जांच करवाने की भी बात कही है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इस घटना पर दुख जताया और कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में पता नहीं चला कारण कि वो पत्रकारों से घिरे हुए थे. उन्होंने कहा कि दस-दस माइक मेरी नाक पर लगने वाले थे और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाकर अपनी ड्यूटी कर रहे थे. तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि हमले को लेकर भ्रामक खबरें आ रही हैं. उऩके ही कहने पर मैनें पांच-सात मिनटों तक इंतजार किया क्योंकि वो आपस में गुत्थमगुत्थी कर रहे थे. मैं समझता हूं कि उनका,खासतौर से कैमरामैन का काम कितना मुश्किल होता है. वो आपस में स्पर्धा कर रहे थे. कुछ मीडियाकर्मी पीछ से माइक लगा रहे थे जो मेरे कान और सिर पर लग रहा था. कुछ मौकों पर तो दस-दस माइक मेरी नाके से टकराने वाले थे. मेरे सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी के मुताबिक मुझे बचा रहे थे.

उन्होंने लिखा कि सुरक्षाकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं. जब सैकड़ों मीडियाकर्मी आपको घेर लेते हैं और इधर-उधर उछलते हैं तो हमारे और सुरक्षाकर्मियों के लिए भी मुश्किल हो जाती है. कुछ खबरें आईं कि यह सब मेरे कहने पर हुआ जो कि निराधार हैं. हम मीडिया के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं और उनके जवाब देते हैं. मैं ऐसे किसी हमले के लिए खेद जताता हूं. मैं खुद मामले की जांच करवाऊंगा. धन्यवाद.’

Comments are closed.