बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी!

199

लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई रेड और एफआईआर के बाद बढ़ी सियासी गहमागहमी के बीच आज राजद विधानमंडल दल की बैठक होनी है. ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें तेजस्वी के भविष्य को लेकर अहम फैसला हो सकता है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में लालू प्रसाद डिफेंसिव मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं और वो बैठक के बााद इस मसले पर कड़ा रुख अख्तियार कर सकते हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायक दल भी तेजस्वी के साथ खड़ा हो सकता है और इस्तीफा नहीं देने के मसले पर एक राय बना सकता है. विधायकों का तर्क हैं कि लालू पर 11 साल पुराने मामले में सीबीआई की दबिश और उनके साथ तेजस्वी पर केस दर्ज करना पूरी तरह सियासी दुश्मनी साधने का मुद्दा है. लालू के तेजस्वी को लेकर कड़े स्टैंड की बातों को राजद विधायकों के बयानों से समझा जा सकता है. ज्यादातर विधायकों की राय को मानें तो ये सारा मामला सियासी बदला लेने का मामला है ऐसे में पार्टी को रक्षात्मक रुख नहीं अपनाना चाहिए. राजद को सबसे ज्यादा मलााल इस बात को लेकर है कि उनके सहयोगी जेडीयू ने अभी तक उनके पक्ष में खुलकर नहीं बोला है. संभव है कि इस बात की भी चर्चा आज के विधानमंडल बैठक में हो. सीएम नीतीश कुमार भी इस मसले पर गंभीर दिखाई देते हैं हालांकि अभी तक उन्होंने इस मसले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. जेडीयू पार्टी प्रवक्ताओं को भी मामले पर फिलहाल चुप रहने को ही कहा गया है.वहीं बीजेपी इस मामले पर हमलावर है और वो नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने के लिए लगातार दबाव बना रही है.

Comments are closed.