बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने आयकर विभाग पर लगाया पक्षपात का आरोप,कहा-‘बीजेपी की रैलियों का कभी हिसाब नहीं मांगता आईटी विभाग’

159

पटना Live डेस्क. शुक्रवार को आयकर विभाग ने राजद को नोटिस जारी कर यह सवाल पूछा था कि 27 अगस्त की रैली का खर्च कहां से आया…इस बात से नाराज राजद नेता तेजस्वी यादव ने आयकर विभाग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है..तेजस्वी ने कहा कि आयकर विभाग कभी भी बीजेपी की भारी-भरकम रैली को लेकर हिसाब नही पूछती..

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूछा कि ‘एक साल में राजद कितनी रैलियां करता है और एक साल में भाजपा देश भर में उच्च तकनीकों से लैस कितनी रैलियां करती हैं? क्या आयकर विभाग के पास हिम्मत है कि वह उन्हें (भाजपा) नोटिस भेजकर इन रैलियों पर होने वाले खर्च का ब्यौरा मांगे?’

उन्होंने कहा कि राजद को अगर यहां पार्टी द्वारा गत 27 अगस्त को आयोजित की गई रैली के खर्च को लेकर आयकर विभाग से कोई नोटिस मिलता है तो वह ‘निश्चित रूप से उसका जवाब देगा।’ तेजस्वी ने कहा, ‘हम इस तरह की चीजों को लेकर नहीं डरते क्योंकि वह हमें बस डरा ही सकते हैं.. उनके पास इससे ज्यादा करने की ताकत नहीं है।’ उन्होंने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि क्या राजद को रैली को लेकर आयकर विभाग से कोई नोटिस मिला है?

राजद नेता ने कहा कि ‘हो सकता है कि पार्टी अध्यक्ष को वह मिला हो।’ संपर्क किए जाने पर आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया…

 

Comments are closed.