बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कविता के जरिए तेजस्वी ने की दिल की बात,तेज प्रताप का केंद्र पर निशाना

195

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच तेजस्वी यादव ने कविता की मदद से अपने दिल की बात बयां की है. वहीं तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राजद विधायक दल की बैठक में एक सुर से मिले साथ के बाद तेजस्वी का हौसला बढ़ा है. विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर गरीबों के प्रति अपने और पार्टी के समर्पण की बात लिखी है. छह लाइनों की अपनी कविता में तेजस्वी ने विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए खुद को मान-अपमान से परे बताया है. उन्होंने लिखा है कि गरीब जनता की इच्छा उनके लिए सबसे उपर है.
जनता के अधीन
विकास में लीन
न सम्मान का मोह
न अपमान का भय
जनहित सर्वोपरि
ग़रीब हमारे मुकुटमणि
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 10, 2017
तेजस्वी के ट्वीट करने के बाद उनके बड़े भाई एवं स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इसी हथियार से केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के लिए लालू प्रसाद को चीन-पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा बताते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि जिसे दुश्मन देशों से निबटना चाहिए था, वह सरकार लालू प्रसाद से निबट रही है। भाजपा के लिए लालू चीन और पाकिस्तान से भी बड़ा खतरा बन चुके हैं।

Comments are closed.