बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी ने दो साल पहले क्या गलती की, जिसे आज उन्होंने स्वीकारा

171

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. एक के बाद एक कई ट्विट कर तेजस्वी ने बीजेपी पर तो निशाना साधा ही साथ ही अपने काम की खुद प्रशंसा भी की. तेजस्वी ने ट्विट कर लिखा कि दो साल पहले एक गलती की, हमने बिहार विधानसभा में बीजेपी को रगड़-रगड़ कर धोया,आज उसी का बदला लिया जा रहा है और उसी पीड़ा का मोदीजी हमसे बदला ले रहे हैं. आगे उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, आप हमारे डेढ़-दो साल के कार्यकाल को देखें.कोई उंगली नहीं उठा सकता है कि हमने कोई गलत काम किया हो. मेरे अधीन विभाग परफोरमेंस नंबर वन है.
एक अलग ट्विट में तेजस्वी ने लिखा है कि, पहले BJP लालू प्रसाद जी से डरती थी.अब मुझसे डरती है. हम चुप नहीं बैठेंगे, जनता के बीच उतकर इनके भ्रमजाल और अहंकार को तोड़कर करारा जवाब देंगे. शुरू से मैंने ईमानदारी,निष्ठा,लग्न और समर्पण की भावना से काम से किया है। क्या पिछड़े वर्ग से आने के कारण ही मुझे मोदी सजा दिलवा रहे हैं?

Comments are closed.