बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रैली में आयी भीड़ को लेकर दावे,तेजस्वी ने कहा तीस लाख लोग रैली में आए,तो सुशील मोदी ने दावों को बताया गलत

187

पटना Live डेस्क. आरजेडी की रैली में आयी भीड़ को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने जहां इस रैली में तीस लाख लोगों के आने का दावा किया वहीं बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रैली में काफी कम लोग आए. तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट किया कि यदि किसी को लगता है कि भाजपा को पराजित नहीं किया जा सकता है तो वे गांधी मैदान आकर देख लें. यहां 30 लाख लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. तेजस्‍वी ने आगे लिखा कि पटना में 30 लाख लोगों की बाढ़ है. नीतीश जी और उनके नए पार्टनर इसमें बह गए. नीतीश जी जनता जनादेश का जवाब मांग रही है. तेजस्‍वी ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार अब गद्दी छोड़ दें.

तेजस्‍वी ने लिखा, जिस तरह से आकाश में तारों को नहीं गिना जा सकता है, उसी तरह की स्थिति पटना में है. कोई यह गिनकर नहीं बता सकता है कि कितने लाख लोग राजद की रैली में पटना आये हैं.

लालू व तेजस्‍वी के दावे जो भी हों, सुशील मोदी इससे सहमत नहीं। उन्‍होंने तस्‍वीर के साथ ट्वीट कर पूछा, ”लालू के अनुसार यह भीड़ 25 लाख है?”

 

 

 

Comments are closed.