बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big News – तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बताया मौत का मतलब, लिखा चाचाजी -सांसों का थम जाना मौत नहीं, मौत तो संवेदनाओं का मर जाना है।

507

पटना Live डेस्क। सूबे में ताबड़तोड़ हो रही जघन्य  आपराधिक घटनाओं और बिगड़ते कानून व्यवस्था पर  राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। सूबे में कानून के राज के दावो वाली सुशासन सरकार के राज की आकंड़ों के जरिये हकीकत बयान करते हुए तेजस्वी अपने ट्वीट में बिहार में हर महीने 98 बलात्कार, 233 हत्याएं,725 अपहरण होते हैं।पिछले 6 महीनों में राज्य में कुल 600 रेप। हुए हैं और पिछले कुछ दिनों में ही राज्य में 20,120 अपराध की घटनाएं सामने आने का जिक्र करते हुए जोरदार हमला बोला है। उन्होंने गया गैंगरेप मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘सांसों का थम जाना मौत नहीं है,मौत है संवेदनाओं का मर जाना।’ तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि अपनी अंतरात्मा को जगाइए, जिससे किसी बेबस बाप को अपनी बेटी का बलात्कार न देखना पड़े, पति को पत्नी का बलात्कार न देखना पड़े।

                   तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बेसुरा सुशासनी राग और वर्तमान सरकार को जंगलराज बताया है। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही गया जिलेक गुरारू बाजार में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया।लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है। नीतीश जी और सुशील मोदी की जंगलराज देखने व गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है।इस मामले में पुलिस अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम बच्ची अपने मां और पिता के बाद मोटरसाइकिल के घर जा रही थी। इसी वक्त करीब 20 लोगों ने उन्हें रोका और बच्ची के पिता के साथ मारपीट की।इसके बाद आरोपियों ने पिता को पेड़ से बांध दिया और बच्ची व मां के साथ गैंगरेप किया। इस मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन इस घटना के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आरजेडी लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधे हुए हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। वह पहले भी ट्वीट के माध्यम से और अपने भाषणों के जरिये कई मौकों पर घेरते रहे हैं।

Comments are closed.