बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

NCP छोड़ कांग्रेस के हुए तारिक अनवर, राहुल गांधी की मौजुदगी में थामा हाँथ का दामन

253

Patna Live डेस्क।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके तारिक अनवर ने पार्टी से नाता तोड़ने के बाद आज कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद तारिक ने ये फैसला लिया, जिसका राहुल गांधी ने स्वागत किया है। बता दें कि तारिक अनवर ने अचानक एनसीपी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। तभी से उनके कांग्रेस ज्वाइन करने के कयास लग रहे थे, जिसपर आज मुहर लग गई।

 

Read also : IPS बेटे की पोस्टिंग हुई लखनऊ, बना सिपाही पिता का सीनियर अफसर, लखनऊ में पिता सैल्यूट मारकर बोलेंगे ‘जयहिंद’

एनसीपी के महासचिव और बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद तारिक अनवर ने 28 सितंबर को पार्टी और लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के पीछे तारिक अनवर का तर्क था कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। इसी से नाराज़ होकर तारिक अनवर ने इस्तीफा दिया था। तारिक अनवर ने एनसीपी छोड़ने के अपने फैसले पर कहा था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम मोदी को लेकर राफेल डील पर जो बयान दिया था, वो मुझे ठीक नहीं लगा।

      (हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Comments are closed.