बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार की स्वीटी वर्ल्ड रग्बी टीम में शामिल, टीम के साथ मुंबई कैंप के लिए हुई रवाना

262

पटना Live डेस्क। बिहार के नवादा की रहने वाली स्वीटी का चेन्नई में जूनियर नेशनल रग्बी में शानदार प्रदर्शन रहा था, जिसके आधार पर हाल ही में उनका चयन वर्ल्ड रग्बी के इंडियन टीम में हुआ। जिस टीम में स्वीटी का सलेक्शन हुआ है, वो टीम पेरिस में वल्र्ड गेम रग्बी खेलेगी, जिसके लिए मुंबई में प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है। कैंप का हिस्सा लेने के लिए आज 17 जून, शनिवार को स्वीटी पटना से मुंबई के लिए रवाना हो गई है। बता दे की 8 और 9 जुलाई तक फ्रांस,पेरिस में ये गेम खेला जायेगा। सरकार ने स्वीटी का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा है कि अगर भारतीय टीम जीत कर भारत लौटती है तो उन्हें बिहार सरकार अलग से सम्मानित करेगी।

 

स्वीटी के पिता दिलीप कुमार चौधरी बाढ़ के रहने वाले हैं। स्वीटी एनएस हाई स्कूल में पढ़ती है और कक्षा 12वीं की छात्रा है। अपनी सफलता का श्रेय स्वीटी ने अपने माता-पिता, अपने प्रशिक्षक प्रमोद व एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति को देती है। उनका कहना है कि प्रशिक्षक उनके खेल में निखार लाने की हर मुमकिन कोशिश करते थे और संघ के सचिव भी खेल में आने वाली हर जरूरतों को पूरा करते थे। मालूम हो कि पहले भी स्वीटी का चयन एस.जी.एफ.आई के नेशनल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था पर स्वीटी इसमें हिस्सा नहीं ले सकी थी क्योंकि उनकी उम्र 17 साल से कम थी।

Comments are closed.