बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अगर होता गुप्त मतदान तो टूट जाता राजद-सुशील मोदी

165

पटना Live डेस्क. नीतीश कुमार सरकार में मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद कहा कि राजद और कांग्रेस को अब जवाब मिल गया है. राजद के लोग यह दावा कर रहे थे कि उन्हें जेडीयू विधायकों का समर्थन मिलेगा लेकिन वो गलत साबित हुआ. सुशील मोदी ने कहा कि सदन में लॉबी डिवीजन से विश्वासमत पर फैसला हुआ अगर ये गुप्त मतदान से होता तो राजद के कई विधायक हमारे साथ होते. उन्होंने कहा कि राजद और जदयू का बेमेल गठबंधन था, जिसकी स्वभाविक मौत हो गई है. जदयू और बीजेपी नेचुरल अलायंस है. अगले 40 महीने हमलोग मजबूती से सरकार चलाएंगे.

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सदन में गुप्त मतदान की उनकी मांग को दरकिनार कर दिया. गुप्त मतदान की स्थिति में जदयू के कई विधायक उनके साथ होते. जदयू ने भी तेजस्वी पर बड़ा हमला किया है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति राजद के बस का नहीं है. आज विधायकों ने मुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर किया है. तेजस्वी और तेजप्रताप अब लीगल कंपनी खोल लें इससे केस लड़ने में मदद मिलेगी. कोर्ट का चक्कर लगाना ही अब लालू परिवार का हश्र है.

Comments are closed.