बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

महागठबंधन तोड़ने की साजिश : सुशील मोदी, नीतीश कुमार और ऑफर……अब क्या होगा नीतीश का फैसला ?

251

पटना Live डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इधर बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये गए रामनाथ कोविंद का समर्थन क्या किया, राजनीति में जैसे हलचल ही मच गयी है। इधर आर.जे.डी. और कांग्रेस, नीतीश कुमार से नाराज हैं तो उधर बीजेपी इस फैसले से काफी खुश है। कभी लालू यादव नितीश से नाराज़ दिखते है तो कभी नितीश के कोविंद को सपोर्ट करने के फैसले को ऐतिहासिक भूल करार देते नज़र आते है। पर हाल ही में लालू यादव, नितीश कुमार को “बॉस” कहते दिखे थे साथ ही उन्होंने महागठबंधन का उज्जवल भविष्य होगा ऐसा दावा भी किया था। पर लगता है बीजेपी के नेता ने ठान लिया है कि महागठबंधन तोड़वा कर रहेंगे। तभी तो बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को एक ऑफर दे डाला है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा है कि अगर नितीश राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन तोड़ते हैं तो बीजेपी नितीश का पूरा समर्थन करेगी और पूरी कोशिश करेगी कि बिहार में नितीश सरकार ही रहे। बिहार के महागठबंधन सरकार में दरार पैदा होते तो दिख ही रही है। अब देखना मज़ेदार रहेगा कि नितीश क्या फैसला लेते हैं ?

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मोदी सरकार के इन फैसलों का भी किया था समर्थन  :

  • जीएसटी
  • नोटबंदी
  • पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक
  • रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए खड़ा करने में

Comments are closed.