बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

केस दर्ज लालू प्रसाद पर,दबाव में सीएम नीतीश कुमार!

189

आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के मामले में लालू प्रसाद,राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई के मुकदमे के बाद सूबे में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि, ‘सच लोगों के सामने आना चाहिए. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और कहना चाहिए कि क्या वो सुशासन चाहते हैं, या भ्रष्टाचार का समर्थन करते हैं’. गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करते हैं,तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए’. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है ,सीबीआई मामले की जांच कर रही है और लालू प्रसाद इससे पहले भी चारा घोटाले में जेल जा चुके हैं.

Comments are closed.