बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग(वीडियो) ब्रिटेन में आत्मघाती हमले में मैनचेस्टर एरिना में एरियाना ग्रांडे म्यूजिकल कंसर्ट कर दौरान 19 की मौत 60 घायल

165

पटना Live डेस्क। भारतीय समयानुसार करीब तीन बजे के आसपास ब्रिटेन में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। मैनचेस्टर के एरिना में पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आतंकी हमला हो गया। ब्रिटिश पुलिस के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान हुए ब्लास्ट में अबतक करीब 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ब्रिटिश पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। ब्लास्ट में पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे सुरक्षित बताई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या का सही अंदाजा जांच के बाद ही पता लग पाएगा।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक ब्रिटेन के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।ब्रिटिश पुलिस ने अरीना के पास के स्टेशन, विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है और सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Comments are closed.