बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नेपाल में थमी बारिश,बिहार की नदियों पर लगा ब्रेक

165

पटना Live डेस्क. नेपाल में बारिश की रफ्तार थमी तो नदियों के उफान पर भी ब्रेक लगा है. कई नदियों के तेजी से बढ़ते जलस्तर में कमी आई है. हालांकि बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा में तेज वृद्धि जारी है.

फिलहाल नौ बड़ी नदियां अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, पुनपुन, अधवारा समूह, खिरोई, घाघरा, कोसी और गंडक लाल निशान के पार बनी हुई है.

बारिश में कमी के चलते लगातार लाल निशान के ऊपर बहने के बाद रविवार को महानंदा पूर्णिया और कटिहार दोनों जगहों पर नीचे उतर गयीं. उधर, कोसी नदी में नेपाल के बराह में 1.28 लाख क्यूसेक और वीरपुर बराज पर 1.79लाख क्यूसेक पानी था.

Comments are closed.