बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नवादा: RTPS काउंटर बना मौत का काउंटर, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने जमा भीड़ के बीच मची भगदड़,युवक की हुई मौत,कई घायल

150

पटना Live डेस्क. नवादा जिले में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मची भगदड में एक युवक की मौत हो गई..जबकि इस घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए…घटना में घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है…मामला जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित आरटपीएस काउंटर का है..जहां प्रमाण पत्र बनाने को लेकर लाइन में लगे लोगों के बीच ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई..जो बाद में मारपीट में बदल गई..मारपीट के बाद वहां भगदड़ मच गई जिसके चलते युवक की मौत हो गई… जानकारी के मुताबिक मृतक आवासीय बनवाने के लिए प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचा था… जहां पहले से ही काफी भीड़ लगी थी.. आवेदन जमा करने को ले पंक्ति में खड़ा रहने के दौरान उसकी किसी से बाताबाती हुई और फिर मारपीट होने लगी…

मारपीट के दौरान ही वहां भगदड़ मच गई.. जिसमें युवक सहित कई लोग घायल हो गए.. घायलों को इलाज के लिए पास में ही स्थित पीएचसी ले जाया गया.. जहां उसकी मौत हो गई..

घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों आरटीपीएस काउंटर पर प्रदर्शन किया… लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग अधिकारियों से कर रहे थे.. इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित किया तथा मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा देने का भरोसा दिलाया…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रशासन की कुव्यवस्था के कारण आए दिन आरटीपीएस काउंटर पर भगदड़ की स्थिति रहती है..मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आरटीपीएस परिसर में महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जानी चाहिए थी…

 

Comments are closed.