बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – एसएसपी मनु महाराज ने राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार समेत 26 पुलिसकर्मियों को सरहानीय योगदान खातिर किया पुरस्कृत

251

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में दुर्गोत्सव की धूम है। राजधानी में नवरात्र के षष्टि को मां कात्यायनी की पूजा के साथ पूजा पंडालों में माँ दुर्गा के पट खुलने लगे है।पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन पूजन को उमड़ने लगी है। इस बीच विजय दशमी के पूर्व एसएसपी मनु महाराज ने सराहनीय कार्य करनेवाले पदाधिकारियों एवं जवानों को नगद राशि सहित प्रशंसित-पत्र देकर सम्मानित किया हैं ।
बीते दिन,13 अक्टूबर को पटना से आर्यन नामक युवक का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया था। एसएसपी मनु महाराज के आदेश पर पुलिस टीम ने उल्लेखनीय कार्य करते हुये महज 2 घंटे के अंदर मामले का खुलासा ही नहीं कर दिया बल्कि युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया । इस सराहनीय कार्य के लिए राजीवनगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार एवं सिपाही शिवजी पासवान को नगद राशि 5-5 हजार रूपये दें एसएसपी मनु महाराज ने पुरस्कृत किया हैं ।

इन को भी किया गया सम्मानित।                            इसके साथ ही क्वीक मोबाइल में प्रशंसनीय कार्य के लिए इंस्पेक्टर अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया हैं। वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रमेन्द्र कुमार ,समीर कुमार को 1-1 हजार रूपये ,स अ नि अरूण कुमार सिंह ,मुकेश बेसरा, गणेश पासवान ,के 750-750 रूपये ,टीसी विशाल सिंह,शरत कुमार ,ऋषिकेश कुमार ,नीतीश कुमार ,सन्नी कुमार ,अमरेश कुमार ,विश्वजीत कुमार ,रमेन्द्र कुमार ,ओम प्रकाश ,श्रवण कुमार ,एवं सिपाही संजय कुमार ,गुड्डू कुमार ,शम्भू पासवान ,दिनेश कुमार ,जयशंकर राम, अरविंद कुमार मंडल, अर्जुन कुमार को 500-500 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया हैं ।

Comments are closed.