बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेतिया: SSB को मिली बड़ी सफलता, 20 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

211

शकील अहमद/पश्चिम चंपारण

पटना Live डेस्क. भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता मिली है..एसएसबी ने करीब एक क्विंटल चरस जब्त किया है..जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 20 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है…चरस बरामद करने के साथ ही एसएसबी ने एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है…फिलहाल जवानों ने गिरफ्तार तस्कर को पुलिस को सौंप दिया है जिससे पूछताछ की जा रही है…तस्कर इनरवा थाना इलाके का रहने वाला है जिसका नाम असफाक आलम बताया जा रहा है…यह कार्रवाई इनरवा ओपी के समीप पुरैनिया चौक पर की गई..जिसकी अगुवाई सहायक कमांडेंट राजीव कुमार ने किया… उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर चरस की एक बड़ी खेप लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं..इसके बाद उन्होंने सीमा पर जाल बिछाया.. जैसे ही तस्कर चरस की खेप लेकर पहुंचे और एसएसबी जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तब तस्कर चरस के पैकेट फेंककर भागने लगे…एसएसबी जवानों ने खदेड़कर उनमें से एक को पकड़ लिया… जब्त चरस की मात्रा 102 किलो 500 ग्राम बताई जा रही है… जब्त चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ 50 लाख आंकी गई है..

 

Comments are closed.