बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सधी गेंदबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वन डे में दी 26 रनों से शिकस्त,स्पिनरों की घूमती गेंदों पर घूमे कंगारू बल्लेबाज

184

पटना Live डेस्क. बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही सधा हुआ प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने आज यहां बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 26 रनों (डकवर्थ-लुईस) से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए. पहले तीन विकेट 11 रन पर आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने 83, महेंद्र सिंह धोनी ने 79 और केदार जाधव ने 40 और भुवनेश्‍वर कुमार ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की पारी खत्‍म होने के बाद बारिश शुरू हो गई जिसके कारण काफी देर तक खेल रुका रहा. ऑस्‍ट्रेलिया को पुनर्निर्धारित लक्ष्‍य के तहत 21 ओवर में 164 रन बनाने का टारगेट मिला , लेकिन टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने सर्वाधिक 39 और डेविड वॉर्नर ने 25 रन बनाए. इन दोनों के आडट होते ही ऑस्‍ट्रेलिया के संघर्ष ने दम तोड़ दिया. पूरी टीम 21 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई. हार्दिक पंड्या ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए दो विकेट भी झटके. युजवेंद्र चहल ने तीन और कुलदीप यादव ने भी दो विकेट लिए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले संशोधित स्कोर 164 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं  रही… पारी के चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए पहली कामयाबी लेकर आए जब उन्‍होंने हिल्‍टन कार्टराइट (1रन, आठ गेंद) को बोल्‍ड कर दिया. पहला विकेट 15 रन के स्‍कोर पर गिरा. दूसरा विकेट कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ के रूप में गिरा जिन्‍हें 1 रन के निजी स्‍कोर पर हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह से कैच कराया. पांच ओवर के बाद कंगारू टीम का स्‍कोर दो विकेट खोकर 20 रन था. छठे ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव को आक्रमण पर लाया गया.कंगारू टीम का तीसरा विकेट ट्रेविस हेड (5) के रूप में गिरा जिन्‍हें हार्दिक पंड्या ने विकेटकीपर धोनी से कैच कराया.ऑस्‍ट्रेलिया टीम का चौथा विकेट डेविड वॉर्नर (25रन, 28 गेंद, दो चौके) के रूप में गिरा, जिन्‍हें चाइनामैन कुलदीप यादव ने विकेटकीपर धोनी से कैच कराया.

पारी के 9वें ओवर में मैक्‍सवेल ने हाथ खोलते हुए हार्दिक पंड्या को लगातार दो चौके जमाए. इस ओवर में 10 रन बने. 10 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर चार विकेट खोकर 47 रन था. टीम को जीत के लिए अगले 11 ओवर में 117 रन बनाने थे.पारी का 11वां ओवर (गेंदबाज कुलदीप यादव) बेहह महंगा रहा, इसमें मैक्‍सवेल ने तीन छक्‍के और एक चौके सहित 22 रन बनाए. पारी के 12वें ओवर में चहल ने खतरनाक ग्‍लेन मैक्‍सवेल (39 रन, 18 गेंद, तीन चौके, चार छक्‍के) को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर बड़ी राहत दी. अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने मार्कस स्‍टोइनिस (3) को अतिरिक्‍त खिलाड़ी रवींद्र जडेजा से कैच करा दिया.100 रन से पहले ही छह विकेट गंवाकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मुश्किल में फंस गई थी. इसके बाद भी ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने मैथ्‍यू वेड, पैट कमिंस और नाथन कुल्‍टन नाइल के विकेट गंवाए. निर्धारित 21 ओवर में टीम 9 विकेट खोकर 137 रन की बना पाई. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या के खाते में दो-दो विकेट आए.

 

Comments are closed.