बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

NDTV के नए मालिक होंगे स्पाइसजेट के अजय सिंह,600 करोड़ में तय हुआ सौदा!

170

पटना Live डेस्क. सामाचार चैनल एनडीटीवी को जल्दी ही नया मालिक मिलने वाला है…जानकारों की मानें तो स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह एनडीटीवी के सबसे बड़े शेयर धारक बनने जा रहे हैं…अजय सिंह बीजेपी के साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार की कोर टीम में शामिल थे…एक अखबार की खबर के मुताबिक एनडीटीवी के बिकने का सौदा पक्का हो चुका है…और संपादकीय अधिकार के साथ चैनल का नियंत्रण अजय सिंह के हाथों में होगा… सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह के पास एनडीटीवी के करीब 40 प्रतिशत शेयर होंगे… प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास करीब 20 प्रतिशत शेयर होंगे.. बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज के जून 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार एनडीटीवी में प्रमोटरों के पास 61.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है.. वहीं 38.55 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है.. सूत्रों के अनुसार अजय सिंह एनडीटीवी का 400 करोड़ रुपये का कर्ज भी वहन करेंगे.. कुल सौदा करीब 600 करोड़ रुपये में हुआ बताया जा रहा है.. सौदे में करीब 100 करोड़ तक नगद रॉय दंपति को मिल सकता है….

हालांकि जब स्पाइसजेट से एनडीटीवी से हुए सौदे के बारे में पूछा गया तो उसके अधिकारियों ने इसे “पूरी तरह बेबुनियाद और गलत” बताया… एनडीटीवी को भेजे गये ईमेल और मोबाइल मैसेज का कोई जवाब नहीं आया…

 

Comments are closed.