बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग (Exclusive) 50 हजार के कुख्यात ईनामी अपराधी को एसपी रंजीत मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ ने दबोचा

231

पटना Live डेस्क। बिहार के छपरा जिले के कुख्यात अपराधी महेश राय को मंगलवार की देर एसपी एसटीएफ रंजीत मिश्रा द्वारा यूपी एसटीएफ के साथ जबरदस्त कॉर्डिनेशन और सटीक इन्फॉर्मेशन की बीना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोरखपुर यूनिट एसटीएफ के साथ मिलकर रेलवे के बैलिया कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। उसपर बिहार के डीजीपी की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम है। महेश डबल मर्डर सहित कई बमकांडों में वांछित था। उसके ऊपर लूट, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।

छपरा के औतारपुर के रामगढ़ा निवासी महेश राय के रेलवे बौलिया कॉलोनी में छिपे होने की सूचना गोरखपुर एसटीएफ को मिली। इसी आधार पर एसटीएफ की दस सदस्यीय टीम ने छापेमारी की और शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक महेश राय रेलवे में नौकरी करने वाले एक संबंधी के घर छिपा था। अब जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद महेश को बिहार पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। बताते चलें कि महेश राय का बड़ा भाई राकेश राय भी अपराधी था, जिसका बिहार पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इसके दो भाई छपरा जेल में है बंद। कुख्यात महेश राय ने पूर्व में महाराजगंज से राजद सांसद रहे स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के छपरा आवास पर तिहरे हत्या कांड के आरोपी तो है साथ ही सिविल कोर्ट छपरा में बम ब्लास्ट का आरोपी भी है।

 

Comments are closed.