बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य सरकार के साथ-साथ सामजिक कार्यकर्ताओं ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता का उठाया बीड़ा,भेजी खाद्य सामग्रियों से भरी गाड़ी

189

पटना Live डेस्क. राज्य में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देख अब सरकार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों की मदद को आगे आने लगे हैं. इसी सिलसिले में पटना के चार युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा का बीड़ा उठाया है. विकास शाही, इंजीनियर कुमार राहुल, कन्हैया भारद्वाज और प्रशांत मिश्रा नाम के इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीतामढ़ी के सिहवाहिनी में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बुधवार को राहत सामग्री के तौर पर चूड़ा, गुड़, फरही, मोमबत्ती, माचिस, प्लास्टिक सीट, बिस्कुट, नमक और नमकीन से भरी एक पिकअप वैन को सीतामढ़ी रवाना किया. इस मौके पर भारी तादाद में लोग मौजूद थे. इन युवाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए वहां मौजूद लोगों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता में आगे आने की ख्वाहिश जाहिर की. चारों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना चाहते हैं और वो इसके लिए दिन-रात तैयार हैं. इऩ्होंने बताया कि राहत सामग्री भेजने के बाद वो लोग अब बाढ़ पीड़ित इलाकों में बच्चों के कपड़े भेजने की तैयारी में हैं साथ ही वो लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए जमा करने की भी तैयारी कर रहे हैं.

Comments are closed.