बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वैशाली: मिड डे मील में मिला मरा सांप,कई बच्चे बीमार,नाराज ग्रामीणों ने बीईओ को बनाया बंधक

177

पटना Live डेस्क. राज्य के सरकारी स्कूलों में मिल रहे मिड डे मील में कभी छिपकिली तो कभी तिलचट्टा गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा. खाना बनाने में बरती जा रही लापरवाही का खामियाजा सीधे तौर पर उऩ बच्चों को उठाना पड़ता है जो स्कूलों में ये भोजन खाते हैं. ताजा मामला तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला है. मामला वैशाली जिले का है जहां बरती लापरवाही के चलते बच्चों के खाने में मरा हुआ सांप पाया गया है. यह विषाक्त भोजन खाने के बाद स्कूल के कई बच्चे बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जानकारी के मुताबिक स्कूल के बच्चे जब खाना खा रहे थे तो एक बच्चे की थाली में एक मरा हुआ छोटा सांप दिखा. बच्चे ने तुंरत इसकी जानकारी शिक्षकों और खाना बनाने वाली महिलाओं को दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया, दूसरे बच्चे खाना खाते रहे, लेकिन तुरंत ही कई बच्चों को पेट में दर्द शुरू हो गया. दो बच्चों ने उल्टी शुरू कर दी और बैचेनी की शिकायत करने लगे. पुलिस का कहना है कि जब स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई तो शिक्षकों ने बच्चों को खाना खाने से रोका, लेकिन तब तक कई बच्चों की तबीयत खराब हो चुकी थी. आनन फानन में बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने मामले की जांच करने पहुंचे प्रखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को मोहम्मद शफी आलम को  बंधक बना लिया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जांच का भरोसा दिया और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को गांव वालों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. शिक्षकों का कहना है कि बच्चों को दिया जाने वाला खाना एक संस्था द्वारा सप्लाई किया जाता है. गांव वालों का कहना है कि मील डे मिल में अक्सर गड़बड़ियों की शिकायत आती रहती है, कई बार वो इस बारे में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इसकी कोई नहीं सुनता है.

Comments are closed.