बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बीएचयू में अशांति का माहौल,लाठीचार्ज के बाद बंद किए गए सभी डिग्री कॉलेज,सीएम योगी ने मांगी घटना की रिपोर्ट

162

पटना Live डेस्क. बीएचयू में लाठीचार्ज  के बाद से गरमाया माहौल अभी भी शांत नहीं हुआ है… लाठीचार्ज के विरोध में बीएचयू के छात्रों ने एक शांति मार्च निकालने की कोशिश की.. जिसे पुलिसकर्मियों ने  रोक दिया… छात्रों के गुस्से को देखते हुए वाराणसी के सभी डिग्री कॉलेज बंद कर दिए गए हैं… इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं… वाराणसी के कमिश्नर से इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है… बीएचयू में शनिवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स घायल भी हुए हैं… बीएचयू में शनिवार रात जो हिंसा हुई, उसका एक नया वीडियो सामने आया है… ये वीडियो बीएचयू के महिला महाविद्यालय कैंपस का है… वीडियो में साफ दिखता है कि लड़कियों का हुजूम गेट के अंदर की तरफ है और बाहर पुलिस जमा है… लड़कियां इस तरफ से पुलिसवालों के खिलाफ नारे लगाती हैं और पुलिस गेट की तरफ बढ़ती है… एक लड़की को छोड़कर बाकी की सभी लड़कियां अंदर की ओर भागती हैं… इतने में एक पुलिसवाला इस लड़की को धक्का देता है, जिससे वो गिर जाती है.. और फिर दो और पुलिसवाले उसे लाठी से मारते हैं… इसके बाद जोरदार हंगामा होता है… बीएचयू में पढ़ने वाली लड़कियां कैंपस में हो रही छेड़छाड़ की वारदातों के खिलाफ दो दिनों से धरने पर बैठी थीं… इनकी मांग थी कि वाइस चांसलर वहां आकर आकर उनकी परेशानियां सुनें.. और उनका समाधान निकालें… शनिवार रात क़रीब 11 बजे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं वीसी के घर की ओर जाने लगे… वहां बीएचयू के गार्डों से उनकी झड़प हुई… इसके बाद पथराव हुआ…

 

Comments are closed.