अभिषेक कुमार, संवाददाता, वैशाली
पटना Live डेस्क। बिहार पुलिस का दावा है कि सूबे में सुशासन का राज है। पुलिस पीपल्स फ्रेंडली है। लेकिन हक़ीक़त क्या है ये किसी से छुपा नही है। मामला है राजधानी के बाजू में स्थित लोकतंत्र की जननी का गौरव हासिल जिले वैशालीके बिदुपुरथाना का दरअसल यह मामला एक जमीन विवाद का है। जमीन पर 144 लगा हुआ है। लेकिन स्थानीय थाना से मिल कर जब दबंग के अवैध रूप से निर्माण कराने लगा तो पीड़ित ने इसकी सूचना फ़ोन पर थानेदार रितेश कुमार मंडल को दी…… तो थाना प्रभारी ने पीपल्स फ्रेंडली पुलिस का वो चेहरा दिखाया कि सुन कर आप कान से खून निकलने लगे ….सुनिए और महसूस करिये वैशाली पुलिस की गुंडागर्दी का वास्तविक सच ….