बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पढ़िए महागठबंधन बचाने को बेचैन ‘शिवानंद तिवारी का खत सीएम नीतीश कुमार के नाम’

358

पटना Live डेस्क. राज्य के वर्तमान राजनीतिक खींचतान को खत्म करने के लिए इन दिनों शिवानंद तिवारी खासा सक्रिय हैं. शिवानंद तिवारी तकरीबन रोजाना लालू प्रसाद के आवास पर जाकर लालू प्रसाद से मिलते हैं, और राजनीति का हरेक दांव पेंच लगाकर किसी तरह ताजा मतभेद को खत्म कराना चाहते हैं. शिवानंद तिवारी पूर्व में जेडीयू के महासचिव और प्रवक्ता रह चुके हैं. हालांकि जेडीयू से वो फिलहाल बाहर हैं और देखा जाए तो वो वर्तमान समय में किसी भी पार्टी के सदस्य नहीं हैं. फिर भी वो अपनी तरफ से इस मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश में लगे हैं. ये बात और है कि लालू प्रसाद और उनका परिवार जिस मामले में फंसा हुआ है उस मामले को उठाने और उसकी जांच कराए जाने की मांग शिवानंद तिवारी ने ही की थी. लेकिन शायद वो प्रायश्चित करना चाहते हों, कारण है कि वो लगातार इस मामले में जेडीयू औऱ नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं और तेजस्वी के इस्तीफे से इनकार कर रहे हैं. समय के साथ राजनीति कैसे बदलती है इसका ताजा उदाहरण शिवानंद तिवारी के ताजा दांव पेचों से लगाया जा सकता है. शिवानंद तिवारी ने पहले नीतीश कुमार से इस मामले के हल के लिए मिलने का समय मांगा. जब समय नहीं मिला तो खीझकर शिवानंद तिवारी ने सीएम के नाम एक पत्र लिखा और सारी वेदना जाहिर की. पत्र लिखने के बाद भी शिवानंद तिवारी ने सीएम से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं मिल सका. आखिरकार शिवानंद तिवारी ने अपने खत को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. पढ़िए उनका पूरा खत जो उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है-
प्रिय नीतीश,
मैं जानता हूँ कि तुम मुझे पसंद नहीं करते हो। लेकिन हमलोगों के बीच जो कुछ भी बुरा घटित हुआ है उसके बावजूद तुम्हारे प्रति मेरे मन के एक कोने में स्नेह भाव रहता है. तुमने मुझे पार्टी से निकाल दिया. उसके पहले विशेष राज्य के लिए अभियान से अलग कर दिया था. लेकिन इन सब के बावजूद विगत विधानसभा चुनाव में मैंने तुम्हारे गठबंधन का समर्थन किया. बल्कि कहा कि यह चुनाव नीतीश बनाम मोदी के रूप में बदल गया है. अगर मोदी हारते हैं तो भविष्य में मोदी के विरुद्ध अभियान की धुरी नीतीश कुमार होंगे. आज मेरी वह भविष्यवाणी सफल होती दिखाई दे रही है. लेकिन भाजपा, नरेंद्र मोदी के विरुद्ध तुम्हारा चेहरा देखना नहीं चाहती है. बिहार चुनाव में एक विरोधी के रूप में तुम्हारी क्षमता और प्रतिभा वह देख चुकी है. इसलिए हर तरह का ताल-तिकड़म लगा कर वह इसको असफल करना चाहती है. इन सब मामलों में आरएसएस की क्षमता अकूत है. कुछ अपवाद को छोड़कर मीडिया आँख बंद कर मोदी का समर्थन कर रहा है. बिहार का गठबंधन कैसे जल्दी टूट जाय इसके पीछे जान-प्राण लगाकर सब ज़ोर लगाए हुए हैं. अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाले तो फ़ौजदारी करा देने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे इर्द-गिर्द वालों में भी ऐसे लोग हैं. तुम टी वी नहीं देखते हो. कभी-कभी देखना चाहिए. अपने लोग किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं इसकी निगरानी भी कभी-कभी होनी चाहिए. उनकी भाषा और तेवर से लगता है कि अभी, इसी क्षण नीतीश को लालू से वे अलग करा देना चाहते हैं. जब इन सबकी सामाजिक पृष्ठभूमि पर मैंने ग़ौर किया तो आश्चर्य नहीं हुआ. सब समाज के उसी समूह से आते हैं जिसने सड़क पर उतर कर मंडल का विरोध किया था. मन के ज़हर का लहर शायद उनके जीभ पर आ गया होगा. जातीय पूर्वग्रह से मुक्त होना कितना कठिन होता है इसका तजुरबा मुझे है.
राज्यसभा में भाजपा का बहुमत होने वाला है. गठबंधन टूट गया तो बिहार मुफ़्त में उनके हाथ में चला जाएगा. उसके बाद देश में आरएसएस का एजेंडा बेधड़क चलेगा. पहला शिकार शायद आरक्षण हो. संविधान के संघीय ढाँचे का ये लोग प्रारंभ से ही विरोधी हैं. सेना के सेनापति की भाषा भी चिंता पैदा करने वाली है. कुल मिलाकर देश का भविष्य गम्भीर चिंता पैदा करने वाला है. इसलिए सम्पूर्ण ताक़त से इनको रोकने का प्रयास आज का आपद धर्म है. समय ने तुमको इस धर्म के निर्वहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर दिया है. ऐसी भूमिका का अवसर यदा-कदा किसी को मिलता है. इसमें हार होगी या जीत मैं नहीं कह सकता हूँ. लेकिन हारजीत की संभावना पर विचार किए बग़ैर इन अँधियारी ताक़तों विरूद्ध युद्ध के मैदान में उतरना ज़्यादा महत्वपूर्ण है. युद्ध के मैदान में पराजित नेपोलियन और महाराणा प्रताप का नाम भी इतिहास ने दर्ज किया है. इतिहास के प्रति तो तुम संवेदनशील हो. आगे आने वाले दिन में आज का इतिहास जब लिखा जाएगा तो सबकी भूमिका का ज़िक्र उसमें होगा. गांधी-लोहिया की धारा को पलटकर देश में नाथूराम गोडसे की धारा बहाने का प्रयास करने वालों को चुनौती देने की ज़रूरत है. छवि की दुहाई देकर जो लोग भी तुमको धर्मसंकट में डाल रहे हैं वे जाने-अंजाने उसी धारा की मदद कर रहे हैं जिनके विरूद्ध लड़ना है. आजतक जितने लोगों से इस्तीफ़ा लिया गया है उन सभी पर बिहार सरकार की पुलिस या एजेंसी ने मामला दर्ज किया था. इसलिए नैतिक रूप से उनका सरकार में बने रहना उचित नहीं समझा गया. लालू परिवार पर मोदी सरकार की केंद्रीय एजेंसी ने मामला दर्ज किया है. लंबे अरसे से इन एजेंसियों का राजनीतिक दृष्टिकोण से दुरुपयोग का आरोप लगता रहा है. मोदी राज में तो विरोधियों के विरूद्ध इन एजेंसियों का इस्तेमाल लाज-शर्म छोड़कर होने लगा है. इसलिए किसी मामले में सीबीआई या अन्य केंद्रीय एजेंसी ने तेजस्वी का नाम किसी मामले डाल दिया है इसलिए उसको इस्तीफ़ा देना चाहिए ऐसा मानना मुझे किसी दृष्टिकोण से उचित नहीं लगता है. यह तो नैतिकता की दुहाई देकर उन संघियों के जाल में स्वंय फँस जाने के समान है जिनका नैतिकता से कोई रिश्ता नहीं है।
भविष्य में अगर यह मामला दूसरा रूप लेता है तो वैसी हालत में क्या करना होगा इसपर तुम और लालू आपस में बात कर लो. याद है लालू ने तुमको कहा था-नो रिस्क, नो गेम. तुम आगे बढ़ो हम सब इस लड़ाई तुम्हारे साथ हैं.
याद है-एक दफा मैंने मज़ाक़ में तुमसे कहा था. तुम प्रधानमंत्री बनोगे तो मुझे गृहमंत्री बनाना. भविष्य के प्रति अशेष मंगलकामनाओं के साथ।
तुम्हारा
शिवानन्द
15 जुलाई 17

Comments are closed.