बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

किशनगंज: बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे राहत शिविर,लोगों को खिलाया जा रहा खाना

158

पटना Live डेस्क. किशनगंज जिले में आई बाढ़ से तबाही के बाद जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर चलाया जा रहा है. प्रशासन ने शहरी क्षेत्र सहित प्रखंडों में 103 राहत शिविर चलाने का दावा किया है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 10ए किशनगंज प्रखंड में 5ए कोचाधामन में 45ए बहादुरगंज में 7ए दिघलबैंक में 6ए पोठिया में 1ए ठाकुरगंज में 11 व टेढ़ागाछ प्रखंड में 18 शिविर लगाए गए हैं. शिविर में 13305 पीडितों को आश्रय दिया गया है. जबकि 27065 व्यक्तियों को खाना खिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी की शुद्धता के लिए हेलोजन टैबलेट बांटे जा रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन द्वारा सभी 126 पंचायत के लिए ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाईया आवंटित की गई है. जिसका छिड़काव कराया जा रहा है. जिला पदाधिकारी की मानें तो कोचाधामनए किशनगंजए दिघलबैंकए टेढ़ागाछ व बहादुरगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से अब तक 16  टन खाद्य सामग्री एयर ड्राप कराया गया है. जिला व प्रखंड स्तर से सूखा राशन का लगभग एक लाख पैकेट वितरित किया जा चुका है और भी पैकेट तैयार किया जा रहा है. जिसे नियमित रुप से प्रभावी क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा.

Comments are closed.