बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जनता का मूड भांपने एक बार फिर बिहार के दौरे पर आएंगे बागी शरद,छह जिलों की यात्रा कर करेंगे 29 सभाएं

185

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव एक बार फिर बिहार के दौरे पर आएंगे..चार दिनों के इस दौरे में शरद छह जिलों में 29 सभाएं करेंगे..महागठबंधन सरकार के टूटने और फिर सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ सरकार बनाने से नाराजा शरद यादव ने पहले चरण में आठ जिलों का दौरा किया था और करीब एक दर्जन सभाएं की थीं…हालांकि जेडीयू पर दावे को लेकर चुनाव आयोग ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है..साथ ही जेडीयू ने उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर राज्यसभा सभापित के पास अर्जी लगाई है…आशा की जा रही है कि राज्यसभा की सदस्यता वाले मामले पर जल्दी ही कोई फैसला आ सकता है…चुनाव आयोग से शिकस्त खाने और राज्सयसभा की सदस्यता जाने के डर के बीच शरद यादव ने अपनी रणनीति बदली है…और अब वो जनता के बीच खुद को ज्यादा सक्रिय दिखाना चाह रहे हैं…दूसरे चरण का जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके मुताबिक, पहले दिन 25 सितंबर को वे दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, बनाही, बरहमपुर, नया भोजपुर, डुमरावां, पुराना भोजपुर एवं बक्सर में जनता से सीधा संवाद करेंगे… फिर 26 सितंबर को चौसा, नोआवन, रामगढ़, दुर्गावती, भभुआ, मोहनिया, परसुआ, कुद्रा, शिवसागर एवं सासाराम, 27 सितंबर को डेहरी, बारून, औरंगाबाद, मदनपुर, अमास, शेरघाटी, डोभी, मगध विश्वविद्यालय बोधगया एवं गया और 28 सितंबर को गया के चंद्रशेखर आजाद कालेज, चाकंद, बेलागंज, मखदुमपुर, तेहता, जहानाबाद, किंजर, इमामगंज, कर्पी, बेलखारा, अरवल, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, विक्रम, खगौल एवं फुलवारीशरीफ में सभाएं करेंगे..शरद यादव को भरोसा है कि राजद का साथ मिलने के बाद उनकी सभाओं में लोग आएंगे और उनके जेडीयू से बगावती तेवर पर अपनी मुहर लगाएंगे…

 

Comments are closed.