बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जे़डीयू पर दावे के लिए एक बार फिर शरद यादव पहुंचे चुनाव आयोग,चार हफ्तों की मांगी मोहलत

135

पटना Live डेस्क. चुनाव आयोग से याचिका खारिज होने के बाद जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपना दावा ठोका है…शरद यादव ने दस्तावेज सौंपने के लिए चुनाव आयोग से चार हफ्ते का समय भी मांगा है..शरद यादव गुट ने 25 अगस्त को इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया था,लेकिन आयोग ने 12 सितंबर को उनके दावे को खारिज कर दिया था..आयोग ने यह भी कहा था कि ज्ञापन पर शरद यादव के हस्ताक्षर नहीं हैं और दावे के पक्ष में भी कोई दस्तावेज नहीं दिया गया है…शरद यादव की ओर से उनके सहयोगी जावेद रजा ने ताजा ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में वकील के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था और उसमें शरद यादव की ओर से शपथ पत्र और वकालतनामा भी संलग्न था.. हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग हमारे ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए हमें अपना पक्ष रखने का मौका देगा…

जावेद रजा ने यह भी कहा है कि आयोग ने ऐसे ही एक मामले में 20 अप्रैल को पारित आदेश में दोनों पक्ष का अपनी बात कहने और दस्तावेज जमा करने का मौका दिया था… ऐसे में चुनाव आयोग हमारे ताजा ज्ञापन का संज्ञान ले.. नीतीश कुमार की ओर से चुनाव आयोग को जो ज्ञापन सौंपा गया था उसकी प्रति हमें 13 सितंबर को प्राप्त हुई है.. उसका बिंदुवार जवाब देने का भी हमें मौका दिया जाए..

 

 

Comments are closed.