बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पार्टी से विक्षुब्ध नेताओं पर कार्रवाई करने के मूड में नीतीश,गिर सकता है निलंबन का गाज!

128

पटना Live डेस्क. जेडीयू और नीतीश कुमार से नाराज पार्टी नेताओं पर जल्दी ही कार्रवाई हो सकती है. इस मामले में पार्टी विक्षुब्ध नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी कर सकती है. जानकारी के मुताबिक पार्टी शरद यादव,अली अनवर,रमई राम और अर्जुन राय जैसे नेताओं को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और फिर उऩ्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा सकता है.

इस मामले में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई.  इस बैठक में के सी त्यागी, आरसीपी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, महेंद्र प्रसाद, कौशलेंद्र कुमार, संतोष कमार, संजय झा, हरिवंश समेत दूसरे तमाम नेता शामिल हुए.

इससे पहले जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के बागी तेवर के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि वो फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्‍होंने ये बात कही.

Comments are closed.