बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बागी शरद ने कहा,नहीं दूंगा राज्यसभा से इस्तीफा,बीजेपी चला रही है अपना एजेंडा

158

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के तेवर और तल्ख होते जा रहे हैं..शरद यादव ने इशारों ही इशारों में बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमला बोला है…शरद यादव ने कहा कि वो राज्यसभा से इस्तीफा देने नहीं जा रहे हैं…एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए शरद ने कहा कि बीजेपी के साथ चवन्नी-दुअन्नी वाली पार्टियां हैं,जबकि अटल-आडवाणी के दौर में ऐसा नहीं था..तब राजग का नेशनल एजेंडा था,जबकि आज केवल भाजपा का एजेंडा है…शरद यादव ने कहा कि वे राज्यसभा से इस्तीफा नहीं देने जा रहे..

शरद ने कहा कि वे राज्य सभा में चार बार रहे हैं, जिनमें तीन बार इस्तीफा दे चुके हैं.. दो बार लोकसभा से भी इस्तीफा दे चुके हैं.. शरद ने कहा कि वे इस्तीफा देते रहे हैं, लेकिन आज का कदम देश की विकट परिस्थिति को देखकर उठाया है, जिसमें उनका स्वार्थ नहीं है…
जदयू के महागठबंधन से अलग होकर राजग में शामिल होने की आलोचना करते हुए शरद यादव ने कहा कि आज राजग का कोई राष्‍ट्रीय एजेंडा नहीं बचा.. इसमें केवल भाजपा का एजेंडा है.. शरद ने कहा कि अटल- आडवाणी के दौर से आज के राजग में जमीन-आसमान का फर्क है.. कहा कि तब राजग में में 30-40 फीसद पार्टियां बाहर की थीं.. लेकिन, आज के राजग में चवन्‍नी-दुअन्‍नी वाली पार्टियां हैं.. इसमें केवल भाजपा का एजेंडा है.. उल्लेखनीय है कि जदयू उनकी राज्‍यसभा सदस्‍यता रद कराने के लिए राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखेगी.. जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी के अनुसार राजद की रैली में शामिल होकर शरद यादव ने खुद ही पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है…
उल्लेखनीय है कि जदयू उनकी राज्‍यसभा सदस्‍यता रद कराने के लिए राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने वाली है.. जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव केसी त्‍यागी के अनुसार राजद की रैली में शामिल होकर शरद यादव ने खुद ही पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है…
 

Comments are closed.