बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बागी शरद ने बुलायी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,नीतीश कुमार को हटाया अध्यक्ष पद से,सारे फैसले को किया रद्द

138

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी…इस बैठक में 19 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए…बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाते हुए सभी फैसलों को असंवैधानिक करार देकर उसे रद्द कर दिया गया..

जदयू के शरद यादव गुट ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाकर गुजरात के वरिष्ठ पार्टी नेता छोटू भाई वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया… बैठक में पार्टी के 19 प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए… जदयू से निकाल दिए गए शरद गुट के नेता अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी ने एक अनुशासन समिति भी बनाई है जो नीतीश कुमार सहित अन्य पर कार्रवाई करेगी… साथ ही वे लोग पार्टी के चुनाव चिह्न के मुद्दे पर सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे… वे पार्टी पर अपने दावे से संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए कुछ समय मांगेंगे..

बैठक के पहले शरद गुट की नेता परवीन अमानुल्‍लाह ने दावा किया था कि शरद द्वारा बुलाई गई राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सफल होगी.. उधर, शरद समर्थक गोविंद यादव ने तो पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार के चुनाव व पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी को ही असंवैधानिक करार दिया..

पार्टी नेता अरुण श्रीवास्तव ने कहा है कि कुछ लोगों को लग रहा है कि पार्टी केवल नीतीश कुमार की है… हम लोगों ने अधूरे कागजात जमा किए थे, इस कारण चुनाव आयोग ने हमारी दावेदारी निरस्त कर दी थी.. अब हमलोग सभी तरह से कागजात सौंप रहे हैं…

उधर जदयू के इस विवाद के बीच पार्टी नेता महेश्‍वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में जदयू एकजुट है… पार्टी प्रवक्‍ता संजय झा ने कहा कि जदयू को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आ चुका है.. अब इसमें कोई संशय नहीं है…

 

Comments are closed.