बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

माध्यमिक शिक्षकों को जल्द जारी होगा वेतन,शिक्षा मंत्री ने दिए विभाग को निर्देश,नियोजित शिक्षकों को करना होगा इंतजार

181

पटना Live डेस्क. राज्य के माध्यमिक शिक्षकों को जल्दी ही खुशखबरी मिलने वाली है…उन्हें दुर्गा पूजा के दौरान ही उनके बकाए वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा..हालांकि नियोजित शिक्षकों को अभी वेतन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा…शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने घोषणा की है कि वेतन जारी करने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं…

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दुर्गा पूजा के पूर्व वेतन देने का फैसला किया है… उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से कहा है कि माध्यमिक शिक्षकों का वेतन भुगतान भी पूजा पूर्व कर दिया जाए.. आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के करीब आठ से दस हजार स्थायी माध्यमिक शिक्षकों के वेतन का आदेश जल्द जारी किया जाएगा..

एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पूजा पूर्व वेतन देना संभव नहीं हो पाएगा.. उन्होंने इसकी वजह बताई कि केंद्र सरकार ने अब तक सर्वशिक्षा अभियान मद की किस्त राज्य सरकार को नहीं दी है.. केंद्र सरकार से राशि प्राप्त होने के बाद ही नियोजित शिक्षकों को वेतन का लाभ दिया जा सकेगा…

मंत्री ने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें… सरकारी शिक्षकों के साथ ही नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतन का लाभ दिया जाएगा.. यहां बता दें कि राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े तीन लाख है.. इन शिक्षकों को जून तक का वेतन भुगतान किया गया है…

 

 

Comments are closed.