बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिग ब्रेकिंग- छपरा में पंचायत के सरपंच का अपहरण, एसपी पहुचे घटना स्थल पर, मुखिया परिवार पर शक

226

धर्मेन्द्र रस्तोगी, ब्यूरो कोर्डिनेटर, सारण

पटना Live डेस्क। बिहार के सारण जिले में एक पंचायत सरपंच के अपहरण से सनसनी मच गई है। मामले की जानकारी मिलते ही छपरा डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुच कर मामले की तफ्तीश में जुट गए है।एसपी के साथ ही खैरा,नगरा,गौरा,मढ़ौरा थाना प्रभारी भी घटना स्थल पर मौजूद है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार अपहरण की घटना के मूल में गाँव के ही दो परिवारो का पुराना विवाद बताया जा रहा है। वही बतौर अपहरणकर्ता रामपुर पंचायत के मुखिया राकेश सिंह के भतीजे प्रवीण कुमार का नाम अभी तक पुलिस के सामने खुल कर आया है।
घटना के बाबत मिली जानकारी के  मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत सिसवा गांव से सरपंच रामू साह का अपहरण स्कार्पियो पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने सोमवार की रात करीब 9 बजे कर लिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने रसुलपुर पंचायत के सरपंच रामू साह का अपहरण उनके घर सिसवा कर लिया तथा साथ ही गांव में अंधाधुंध हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सरपंच का अपहरण होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण काफी संख्या में जुट गए और छपरा- सत्तर घाट पथ को जाम कर दिया। सरपंच का अपहरण करने में मढौरा थाना क्षेत्र के के रामपुर पंचायत के मुखिया राकेश का हाथ होने की बात कही जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एएसपी अशोक कुमार सिंह, मढौरा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक हीरा लाल प्रसाद, नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, गौरा ओपी प्रभारी अरविंद कुमार तथा खैरा थानाध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी है।

अपहृत सरपंच को बरामद करने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है और पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को वाहन जांच करने का निर्देश दिया है। सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस समझाने व शांत कराने का प्रयास कर रही है।पुलिस के अनुसार रामू साह के अपहरण का कारण भूमि विवाद है।बताया जा रहा है कि रामपुर पंचायत के मुखिया राकेश और रसुलपुर पंचायत के सरपंच रामू साह के बीच पहले से ही भूमि विवाद है।जिसके कारण अपहरण किया गया है।फिलहाल पूरे जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और पूरे जिले में वाहनों की जांच की जा रही है ।

Comments are closed.