बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एक बार फिर सारण के नक्सल प्रभावित दियरा में खेला गया मौत के साथ खेल सहमे है स्थानीय लोग…

157

धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी

पटना Live डेस्क। सारण के नक्सल प्रभावित दियरा में खेला गया मौत के साथ खेल सहमे है स्थानीय लोग दहलने की स्थिति निवर्तमान मुखिया सह वर्तमान मुखिया नीलम सिंह के पति अनिल सिंह की संदेहास्पद स्थिति में पटना जाने के दौरान हुई मौत,मौत के बाद गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने (NH-102) छपरा से मुजफ्फरपुर मार्ग के रेवा पुल के पास टायर जला सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे है। बकौल मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को दोपहर के 3 बजे अपनी पल्सर मोटर साईकल से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे और उनका मोबाइल भी बन्द आ रहा था

देर रात्रि को लगभग 1 बजे भाथा चौक के समीप उनकी मोटर साईकल सड़क किनारे गिरी पड़ी हुई थी और वे कराह रहे थे,कराह की आवाज सुन आसपास के लोग इसकी सूचना हमलोगों को दिए उसके बाद हमलोगों ने पटना ले गए जहाँ इनकी मौत ईलाज के दौरान हो गई,घटना के पीछे चुनावी रंजिश होने की बात सामने आ रही है वर्ष 2006-11 तक वे खुद मुखिया थे उसके बाद वे चुनाव हार गए लेकिन इस बार महिला सीट होने पर अपनी पत्नी नीलम सिंह को चुनाव मैदान में उतार जीत दर्ज कराई थी उसी समय से इनके पीछे पंचायत के कुछ दबंग लोग लगे हुए थे, हालांकि हत्या के मामले में अभी तक कोई खुल कर बोलने से कतरा रहा है,घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने NH 102 के रेवा पुल के पास टायर जला अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है और पुलिस के खिलाफ भी नारे लगा रहे है।
घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय व डीएसपी अशोक कुमार सिंह, एसएसबी सहित कई थानों की पुलिस पहुंच गई है।मौत की खबर सुन परिजनों का हाल बेहाल हो गया है रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Comments are closed.