बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (वीडियो) घंटों सरेआम हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद करणी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष को दो थानो की पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस का कुछ भी बोलने से इनकार

310

धर्मेंद्र रस्तोगी, ब्यूरो कोर्डिनेटर, सारण

पटना Live डेस्क। करणी सेना पहली बार देश भर और मीडिया में तब सुर्खियों में आई जब 2008 में फिल्म जोधा अकबर के प्रदर्शन के दौरान इसके सदस्यों ने देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किये। इसी चर्चित करणी सेना के छपरा के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह को मंगवार की देर शाम नगरपालिका चौक पर अचानक दो थानों की पुलिस ने जबरिया गिरफ्तार करने पहुची।
शहर के बेहद चर्चित और चहल पहल भरे चौराहे पर अजय कुमार सिंह ने अपनी गिरफ्तरी का जमकर विरोध किया और फिर नगर पालिका चौक पर घंटो गिरफ्तारी और विरोध का हाइबोल्टेज ड्रामा चला।

सैकड़ो लोगो की आखों के सामने फिर पुलिस वालों ने जबरिया अजय को टांग लिया और फिर जीप में लाद लिया। पर घंटो चले इस हंगामे के बाबत पुलिस कुछ भी बोलने से लगातार इनकार करती रही। जीप में जबरिया लादने के बाद दो थानों की पुलिस ने अजय को अपने कब्जे में गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना ले गई। आप भी देखे …

Comments are closed.