बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वेतन आयोग ने सीएम नीतीश कुमार को सौंपी रिपोर्ट,पटना में कार्यरत सरकारकर्मियों को मिलेगा मूल वेतन का 16 प्रतिशत HRA

140

पटना Live डेस्क. वेतन आयोग की सिफारिशें अगर मान ली गईं तो राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले है…आयोग ने जो सिफारिशें सरकार को दी हैं उसके मुताबिक राजधानी पटना में कार्यरत सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 16 प्रतिशत आवास भत्ता मिलेगा…यह रिपोर्ट वेतन आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मुख्य सचिव जी एस कंग ने सातवें वेतनमान के तहत राज्य सरकार को दी है…कंग ने सचिवालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें यह रिपोर्ट सौंपी.. वेतन आयोग ने आवास भत्ते के तीन स्लैब निर्धारित किए हैं…

प्रमंडलीय मुख्यालयों में कार्यरत सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 8 प्रतिशत… जबकि अन्य शहरों में तैनात सरकारी कर्मियों को मूल वेतन का 4 प्रतिशत आवास भत्ता मिलेगा.. इससे पहले आयोग ने वेतनमान को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को दी थी..

माना जा रहा है कि अगले कैबिनेट में भत्तों को मंजूरी मिल जाएगी.. इससे राज्य के 9.5 लाख कार्यरत और पेंशनभोगी कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा..

 

 

Comments are closed.