बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चौकस स्टेशन मास्टर और आरपीएफ ने रेल डिरेलमेंट की योजना का किया पर्दाफाश,राजद रैली के दिन रची गई थी साजिश!

173

पटना Live डेस्क. बंकाघाट स्टेशन मास्टर और आरपीएफ की चुस्त निगरानी के चलते ट्रेन डिरेलमेंट करने की बड़ी साजिश का समय रहते पर्दाफाश हो गया. अगर इस घटना का खुलासा नहीं होता तो शायद एक बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी जिसमें लोगों की जान जा सकती थी. हादसे की यह साजिश राजद की रैली के दिन रची गई थी. कुछ शरारती तत्वों ने बंकाघाट रेलवे स्टेशन के समीप डिरेलमेंट के सामानों का जखीरा जमा कर रखा था, लेकिन स्टेशन मास्टर और आरपीएफ ने सुरक्षा चेक के दौरान समय रहते इस जखीरे का पता लगा लिया और बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया. जिस समय यह मामला सामने आया उसके कुछ ही देर बाद गरीब रथ और इस्लामपुर जाने वाली गाड़ियों को उस पटरी से गुजरना था. पुलिस ने साजिश रचने वाले कुछ लोगों को भी हिरासत मे लिया है और उन्हें पटना जंक्शन रेलवे कोर्ट में पेश किया. पेशी के बाद हिरासत में लिए गए पांच बदमाशों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आरपीएफ की जांच में यह बात सामने आई कि सुनियोजित साजिश के तहत ट्रेन के डिरेलमेंट की तैयारी की गई थी. मौके पर मौजूद बदमाश डिरेल होती ट्रेन को लाइव देखना चाहते थे. ट्रैक पर 11 मीटर लंबी रेल पटरी रखकर वे आसपास मौजूद थे।

रैली के दिन डिरेलमेंट की कोशिश की जानकारी मिलने के बाद रेल मंडल में हड़कंप मच गया और मौके पर राजेन्द्रनगर के आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप, फतुहा रेल थाना प्रभारी ज्ञानेश कुमार झा और एक अन्य अफसर को भेजा गया. अफसरों ने पाया कि सौ की संख्या में मौके पर लोग मौजूद थे. आरपीएफ ने मौके से लोगों को खदेड़ा और पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. बाद में पटरी पर रखे गए 11 मीटर लंबा पटरी के टुकड़े को हटाकर रेल परिचालन शुरू कराया गया.

पूरे घटनाक्रम में फतुहा आरपीएफ पोस्ट में केस संख्या 335/17 के तहत रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों पर जानबूझकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने, रेल परिचालन में बाधा उत्पन्न करने, हंगामा करने, रेलवे के कामकाज में बाधा उत्पन्न करने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश के मामले दर्ज किये गये हैं.

 

Comments are closed.